इनदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीतिखंड स्थित राजहंस प्लाजा में चल रहे तीन स्पा सेंटरों में एसडीएम और पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक स्पा सेंटर संचालिका समेत 10 युवतियों और नौ युवकों को गिरफ्तार किया। जबकि दो स्पा सेंटर के संचालक भाग गए।
नाम 'जन्नत' काम 'गंदा': प्रभावशाली लोगों के शह पर चल रहा देह व्यापार, दो से पांच हजार था रेट