इस वजह से यात्रियों को नहीं मिल रहा 'जनता खाना', महंगा खरीदना मजबूरी

चारबाग रेलवे स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर सस्ता 'जनता खाना' धीरे-धीरे स्टॉलों से गायब किया जा रहा है। यह सब इसलिए हो रहा है ताकि महंगे खाने को परोसा जा सके। पिछले वर्ष तक 600-700 पैकेट 'जनता खाना' स्टेशनों पर आते और बिक जाते अब बमुश्किल 150 पैकेट ही स्टेशनों पर लाए जा रहे हैं। वह भी सुबह के समय ही यात्रियों को मिल पाता है।